चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वितीय दिवस

अजमेर, 6 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार 5 मार्च, 2019 को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शुक्रवार 8 मार्च, 2019 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा प्रायोजित किया गया है।
कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रियंका बारेठ ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार 6 मार्च को प्रातः कालीन सत्रा में सहायक अभियन्ता, (एफआईएस-अजिवृ) श्री के.के. बैरवा ने प्रशिक्षुओं को एबी केबल्स एवं कन्ट्रोल केबल्स सहित 33/11 केवी सबस्टेशन के प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार द्वितीय सत्रा में सहायक अभियन्ता (आईटी) श्री पी.सी. तिवारी द्वारा ट्रांसफार्मर निर्माण, कमीशन एवं रखरखाव, फ्यूज गार्डिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
वरिष्ठ अधिकारी (राजस्व) श्री अनिल टाटू ने मीटरिंग, बिलिंग एवं राजस्व प्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी। दूसरे दिवस के अन्तिम सत्रा (चार) में अधिषाषी अभियन्ता (वाणिज्य) श्री वी.के. अग्रवाल ने विद्युत अधिनियम-2003 तथा नियम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एम.एल. मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण के तृतीय दिवस गुरूवार 7 मार्च को प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके अन्तर्गत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग संबंधीे एक लघु फिल्म दिखाई जायेगी। प्रशिक्षणार्थियों को मदार स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर बस द्वारा ले जाकर सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं निगम के मदार स्थित स्टोर का भ्रमण व संबंधित जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान की जायेगी।

error: Content is protected !!