महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास को मिला गोल्ड प्रमाण-पत्र

दिनांक 6 मार्च 2019, भारत की प्रतिष्ठित गाइड स्टार इण्डिया, मुम्बई द्वारा राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास, अजमेर को स्वैच्छिक संस्थाओं में उत्तरदायी अभिशासन, वित्तीय प्रबन्धन एवं संवैधानिक अनुपालना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्याें के लिये गोल्ड प्रमाण-पत्र मान्यता प्रदान किया गया।
इस सम्बन्ध में निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि गाइड स्टार इण्डिया, मुम्बई द्वारा देश के 8900 से अधिक स्वैच्छिक संस्थाओं को वेरिफाइड किया गया है और 1750 स्वैच्छिक संस्थाओं को अलग-अलग श्रेणियों में सर्टिफाइड किया गया है संस्था को गोल्ड प्रमाण-पत्र मिलना गौरव की बात है राजस्थान राज्य की मात्र 8 स्वैच्छिक संस्थाओं को ही यह प्रमाण पत्र अभी तक प्राप्त हुआ है। उन्होनें बताया संस्था द्वारा वर्तमान में मीनू स्कूल, चाचियावास, संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर, मीनू शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम, उड़ान डे-केयर सेन्टर रावतभाटा, उम्मीद पुष्कर, स्पर्श सेन्टर अजमेर एवं सी.बी.आर. उदयपुर के माध्यम से लगभग 1600 से अधिक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सेवाएं दी जा रही है।
उन्होने इस उपलब्धि के लिये समस्त कार्यकर्ताओं, अभिभावको एवं संस्था से जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं को श्रेय दिया।

error: Content is protected !!