राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की चादर शनिवार को पेश होगी

जयपुर/अजमेर, 08 मार्च। राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के 807 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।
शुक्रवार को यहां राजभवन में राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने सचिव श्री देवाशीष पृष्टि व परिसहाय स्क्वार्डन लीडर डी. रवि की मौजूदगी में दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा को सौंपी।
राज्यपाल के परिसहाय डॉ. दीपक व राज्यपाल के सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा शनिवार को अजमेर पहुँचकर दरगाह में प्रातः नौ बजे चादर पेश करेंगे।

जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 08 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 807वें उर्स 2019 के दौरान 15 मार्च शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 12 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

आदेश के तहत जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर को बुलन्द दरवाजा, तहसीलदार श्री ओमप्रकाश सोनी को महफिल गेट, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री कैलाश चंद लखारा एवं एडीए के उपायुक्त श्री हाकम खान को बेगमी ढालान, एडीए के सविच श्री अरविंद कुमार सेंगवा तथा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री उमर दराज खान को जन्नती दरवाजा, डिस्कॉम सचिव श्री एन.एल.राठी को निजाम गेट, पुष्कर तहसीलदार श्री पंकज बडगूजर को पायन्ती दरवाजा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ को छतरी गेट, जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री विनय कुमार शर्मा एवं किशनगढ़ तहसीलदार श्री हेतराम विश्नोई को मोती कटला, एडीए के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को फूल गली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एल.वर्मा को महेश मेडिकल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल को कमानी गेट, नसीराबाद तहसीलदार श्री बाबूलाल को सौलह खम्बा तथा नगर निगम के उपायुक्त श्री अखलेश पीपल एवं पीसांगन तहसीलदार श्री किशनाराम को देहली गेट मुख्यालय पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

विश्राम स्थली पर जायरीनो को गैस की सुविधा उपलब्ध रहेगी
अजमेर, 08 मार्च। उर्स मेला 2019 के अवसर पर बाहर से आने वाले जायरीनो को विश्राम स्थली पर ईंधन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खुदरा काउंटर लगाकर कूकिंग गैस उपलब्घ करायी जाएगी।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि पूर्व में 3 गैस एजेंसियों को ही अधिकृत किया गया था लेकिन अब 5 और गैस एजेंसियों को लगाया गया है। जो इच्छुक जायरीनो को खाना बनाने के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यह व्यवस्था आगामी 18 मार्च तक प्रभावी रहेगी।

error: Content is protected !!