अजमेर के बेटे ने किया माटी का हक अदा

अजमेर, 08 मार्च। अजमेर में जन्मे, पले और बड़े हुए पूर्व आईएएस श्री एन.एन टण्डन ने अपनी माटी का कर्ज अदा किया। अजमेर के विख्यात टण्डन परिवार के श्री एन.एन.टण्डन ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में कैंसर के उपचार के लिए ब्रेकीथैरेपी मशीन एवं भवन का पूरा खर्च वहन किया है। इस पर करीब 2 करोड़ 40 लाख रूपए का खर्च आया है। अपने दादा विशम्भर नाथ टण्डन सेनेटोरियम एवं धर्मशाला ट्रस्ट के तहत उन्होंने शहर को यह सौगात दी। उन्होंने कहा कि अपने दादा विशम्भर नाथ टण्डन की वसीयत के अनुसार उन्होंने यह कार्य किया है। आगे भी धर्मशाला निर्माण के लिए और आर्थिक सहयोग प्रशासन को देने को तैयार है। उनके इस पुनीत कार्य पर चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि श्री टण्डन की सलाह पर शीघ्र कार्य किए जाएंगे।

error: Content is protected !!