बालसभा में किया मतदान के लिए जागरूक

अजमेर 16 मार्च। बड़कोचरा ग्राम पंचायत में विद्यार्थियोें को शनिवारिय बालसभा में मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
ब्यावर के सहायक स्वीप प्रभारी श्री शलभ टण्डन ने बताया कि बड़कोचरा ग्राम पंचायत के भूरिया खेड़ा खुर्द गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बाल सभा में मतदान के लिए जागरूक किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान की महत्ता के बारे में बताया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत श्री कल्याण मल सोनेल ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई।
विद्युत कटौती प्रातः 10 बजे से
अजमेर 16 मार्च। गड्डी हाउसिंग बोर्ड 33 केवी सब स्टेशन पर रविवार को आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण इस सब स्टेशन से निकलने ताले 11 केवी के बलाड़ रोड़, गड्डी हाउसिंग बोर्ड, देलवाड़ा रोड़ एवं मसूदा रोड़ के फीडरों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी।

error: Content is protected !!