अजमेर की कवियित्री नेपाल में सम्मानित

भारत-नेपाल मैत्री महाकुंभ कवि महोत्सव, 7वें सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं 109वें विश्व नारी दिवस पर काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के संयुक्त तत्वाधान में नेपाल-भारत मैत्री वीरांगना फाउंडेशन काठमांडू, राम दुलारी शिव समाज केंद्र की ओर से नेपाल के गौर रौतहट में तीन दिवसीय महाकुंभ कवि सम्मेलन तथा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, दहेज प्रथा हटाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर नेपाल के प्रधान नेता श्री गजेंद्र नारायण सिंह,केबिनेट मंत्री डॉ. श्रीमती डिम्पल झा व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवँर प्रभासिंह ने अजमेर की कवित्री रेल विभाग में कार्यलय अधीक्षक के पद पर कार्यरत पूर्णिमा पाठक शर्मा को मायको चिन्ह,राजेन्द्र नारायण सिंह सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

error: Content is protected !!