झुग्गी बस्तियों के बच्चों के लिए संतुलित पोषण आहार वितरण

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा पर्वतपुराएपुष्कर की कालबेलिया बस्तीएट्रांसपोट नगर की झुग्गी बस्तियों में 20 दिवसीय संतुलित पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 350 से अधिक बच्चो को यह संतुलित पोषण आहार वितरित किया जायेगा जिसमे झुग्गी बस्तियों के नन्हे मुन्ने बच्चो के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है जिसमे कुपोषण व एनीमिया जैसे रोगों से बच्चो का बचाव किया जा सके
इस कार्यक्रम के तहत प्रोटीन युक्त दालें ए सब्जियांएअंडाएसलादएदूधएअंकुरित चने बस्तियों में ले जा कर वहां उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया जाता है कार्यशाला में फ्लिप चार्ट के माध्यम से इनके पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाती है उसके पश्चात यह आहार वही पर बनाया जाता है उसके बाद सभी बच्चो में यह वितरित किया जाता है
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एनण्शर्मा;दीपकद्ध के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा इसका आकंलन करने के संस्था द्वारा शिविर के दौरान व शिविर के बाद इन सभी बच्चों को समय समय पर निरिक्षण किया जायेगा जिससे इनमे होने वाले सुधारो का आकलन किया जा सके कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता चंदू गोस्वामी व मंजू मेघवंशी का योगदान सराहनीय रहा

error: Content is protected !!