अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन जयपुर में

जयपुर, 16 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, जयपुर में रविवार को एक दिवसीय ’’अखिल भारतीय सिन्धी लेखक एवं कवि सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया है।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्री के0सी0वर्मा ने बताया कि सम्मेलन में सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु ’’प्राइमरी लेवल ते मातृभाषा सिन्धी तइलीम जी अहमियत ऐं उपाव’’ एवं ’’सिन्धी समाज जी रस्मुनि ऐं रितुयुनि ते मकानी असरू’’ विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में देशभर के 100 से अधिक सिन्धी साहित्यकारों के भाग लेने की संभावना है।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर श्री जगरूप सिंह यादव होेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी प्रशासक श्री के0सी0वर्मा करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग की उप शासन सचिव श्रीमती रंजीता गौतम एवं वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री मेवाराम जाट, जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुन्दर अगनानी एवं भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार श्री भगवान बाबानी होंगे।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!