बाबा श्याम के दरबार मची रे होली..

देर रात तक भजनों पर झूमे श्याम भक्त
ब्यावर, 18 मार्च। शीतल रात, श्याम बाबा का भव्य दरबार, सतरंगी फूलों से श्रृंगारित ठाकुरजी, इत्र की खुशबू से महकता माहौल और भजनों की सरिता में गोते लगाते भक्त। अवसर था फाल्गुन एकादशी के मौके पर फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित विशाल भजन संध्या का। यहां के. सुदामा मंडल के गायकों ने देर रात तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूम उठे। श्याम भक्तों ने भगवान के साथ फूलों से जमकर होली खेली।
सुमित सारस्वत ने बताया कि गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला ने गणेश वंदना के बाद सुमधुर भजनों की सरिता बहाई। कीर्तन की है रात बाबा श्याम.., हारे का तू सहारा सांवरे.. जैसे भावपूर्ण भजनों पर भक्त प्रभु के भाव में डूब गए। बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.., खाटू में फागुन के लागे मेले.., आयो फागनियो श्याम धणी के रंग लगावां जी.. जैसे फाग गीतों की धमाल पर हर भक्त झूम उठा। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। पंडित विकास शर्मा, दिलीप खत्री, ललित दगदी ने सतरंगी फूलों से खाटू नरेश का मनमोहक शृंगार किया। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, सुनील सिंहल ने यजमान शंकरलाल प्रजापति, लतेश सिंहल, मनीष दगदी को बाबा की छवि भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मोनिका कौशिक, माधुरी गर्ग, श्वेता अग्रवाल, सुनीता कौशिक, नीरु बंसल, गंगा कच्छावा, मंजू वर्मा, प्रभा नवाल, अंतिमा बंसल, पुरूषोत्तम शर्मा, ओमप्रकाश खंडेलवाल, सत्यनारायण शर्मा, मनोज चौहान, गोपाल शर्मा सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। सोमवार को बारस के मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने ज्योत दर्शन कर बाबा को मेवा मिश्री व चूरमे का भोग लगाया। शाम को 21 हजार बत्तियों से महाआरती की गई। रात्रि में श्याम परिवार की ओर से होली रसिया फाग का आयोजन हुआ।

error: Content is protected !!