झूलेलाल क्रिकेट प्रतियोगिता 24 मार्च को

पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षैत्रों में 25 दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी कडी में 24 मार्च सुबह 8.30 बजे से झूलेलाल क्रिकेट प्रतियोगिता संस्कृति द स्कूल में जे.एम.डी. ग्रुप द्वारा आयोजित की गई है। जिसमें दो मैच खेले जायेगें एक अजमेर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी व दूसरा यवा टीमों का होगा।
संयोजक मोहन मूलचंदानी नें बताया कि विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख की टीमें बनाई गई है और 10 ओवर का मैत्री मैच खेला जायेंगा । उतर क्षेत्र की टीम का नाम दाहरसेन व दक्षिण की टीम का नाम संत कवंरराम रखा गया है। युवा टीमों 20.= 20 ओवर का मैच खेला जायेंगा युवा टीमों का नाम अजमेर उत्तर की युवा टीम मास्टर चंदर अजमेर दक्षिण शहीद हेमू कॉलाणी टीम रखा गया है।
दाहरसेन टीम के व्यवस्था प्रमुख मनोज मेंघाणी टीम के कप्तान नारी बागाणी व टीम में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, राधाकिशन आहूजा, जी. डी. वृंदाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, जोधा टेकचंदाणी, प्रकाश जेठरा, मोती जेठाणी, प्रकाश छबलाणी, कमल लालवाणी, हरिराम कोडवानी, मोहन चेलानी, होतचन्द मोरयाणी, वासु सोनी, जयप्रकाश मंघाणी, रमेश चेलानी, राजा जेठानी, दिलीप बूलचंदानी,सतीश कलवानी रहेगें।
संत कवंरराम दक्षिण क्षेत्र की टीम की व्यवस्था प्रमुख किशन बालाणी, कप्तान जगदीश अभिचंदाणी व टीम हरी चन्दनानी, अशोक तेजवाणी, मनोहर मोटवाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, अनिल आसनाणी, दीपक साधवाणी, हरीश खेमाणी, रमेश एच. लालवाणी, मोहन लालवाणी, सुनील मोतियाणी, प्रेम केवलरामाणी, लाल नाथाणी, महेश ईसराणी होगे।
अजमेर उत्तर की युवा टीम मास्टर चंदर के कप्तान मोहन राजू मूरजानी साथ नरेश चंदननी, कपिल उत्तवानी, मनोज झामनानी, महेश लालवानी, कार्तिक बुलानी, चंदर सूर्यवंशी, पदम छुगानी, दीपक सोनी, नितिन मोटवानी, संजय केसवानी, नितेश राम लखानी खेलेंगे ।
अजमेर दक्षिण शहीद हेमू कॉलाणी टीम के कप्तान मोहन मूलचंदानी साथ अनिल उदासी विमल मंगतानी, जतिन प्रियानी, अविनाश, सोभराजानी, प्रशांत कृपलानी लोकेश बच्चानी मनीष बच्चानी, लोकेश मूलचंदानी, राकेश चंदनानी, प्रकाश झमटानी, कपिल सचरानी अमित आसनानी रहेंगे
टूर्नामेंट के ऑफिशल अशोक गुप्ता, दिनेश साजनानी, पिंकी रहेंगे

मोहन मूलचंदानी
संयोजक
7014306949

error: Content is protected !!