मीडिया व आई टी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई

आज दिनांक 27 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रो के मीडिया व आई टी विभाग के लोकसभा संयोजक, सह संयोजक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान के सह प्रभारी श्री सुधांशु ञिर्वेदी, संगठन महामंत्री श्री चन्द्र शेखर, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक विमल कटियार विडियो कान्फ्रेंसींग के माध्यम से कम समय में पूरे राजस्थान के मीडिया व आई टी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव में किस प्रकार मीडिया विभाग एवं आई टी को कार्य करना है उससे संबंधित दिशा निर्देश दिए गए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के प्रारंभ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान की सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में सेटेलाइट गिराने में सक्षम सुपरपावर देशों की कतार में शामिल हो गया है
भारत के पहले एंटी सेटेलाइट हथियार के सफल परीक्षण मे लो ऑर्बिट सेटेलाइट को मार गिराने के साथ ही भारत अमेरिका, चीन, रूस के बाद चौथा स्पेस सुपरपावर बन गया. भारतीय वैज्ञानिकों ने 3 मिनट के भीतर इस परीक्षण को पूरा किया यह सभी भारतीयों के लिए गौरांवित होने वाला पल है इसके लिए देश के वैज्ञानिक व प्रधानमंत्री व सभी देश वासी बधाई के पात्र है
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से हुए अब तक के कार्यों की जानकारी ली व आगामी समय में किस प्रकार सक्रियता को बढ़ाते हुए मीडिया व आईटी विभाग को कार्य करना है इसके लिए निर्देश दिए
त्रिवेदी ने कहा कि मीडिया विभाग संगठन का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करता है मीडिया विभाग ही है जो कम समय में मीडिया के माध्यम से अपनी बात को आम जन तक पहुंचा सकता है
आईटी विभाग को भी कांग्रेस के द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे झूठे दुष्प्रचार को रोकना चाहिए व उन्हें तुरंत प्रतिक्रिया देकर सत्य से अवगत करवाना चाहिए
आई टी विभाग हमेशा संगठन मे नींव के पत्थर के रूप में कार्य करता आया है और इस लोकसभा चुनाव में भी नींव के पत्थर बनकर भाजपा की इस महत्वपूर्ण जीत में बड़ी भूमिका निभाएगा
आईटी विभाग के विभाग संयोजक अरविंद गिरधर शर्मा व मीडिया विभाग के लोकसभा संयोजक अनीश मोयल ने अब तक के सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जिसकी सहराना भी की गई
इस अवसर पर अजमेर संभाग आईटी विभाग प्रभारी अरविन्द गिरधर शर्मा ,लोकसभा संयोजक मीडिया अनीश मोयल,लोकसभा सहसंयोजक रचित कच्छावा,जिला आई देहात संयोजक विजय खेमानी ,जिला आई टी शहर संयोजक अनुपम गोयल,अंकुर सोनी,हेमंत सुनारीवाल, तरुण जांगिड़ आदी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!