रेल विद्युतीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

गाडियॉ रद्द/आंषिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रेलसेवाऐं

रेलवे प्रषासन आबूरोड-पालनपुर रेलखण्ड पर रेल विद्युतीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडियॉ रद्द/आंषिक रद्द/मार्ग/ रेगुलेट रेलसेवाऐं परिवर्तन रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 79437 मेहसाना-आबूरोड 27.03.19 से 30.03.19
2. 79438 आबूरोड-मेहसाना 28.03.19 से 31.03.19
3. 19411 अहमदाबाद-अजमेर 28.03.19 से 31.03.19
4. 19412 अजमेर-अहमदाबाद 28.03.19 से 31.03.19
5. 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर 28.03.19 व 29.03.19
6. 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद 30.03.19 व 31.03.19
7. 14803 भगत की कोठी-अहमदाबाद 29.03.19
8. 14804 अहमदाबाद-भगत की कोठी 29.03.19
9. 19107 भावनगर-उधमपुर 31.03.19
10. 19108 उधमपुर-भावनगर 01.04.19
11. 79301 रतलाम-भीलवाडा 27.03.19 से 31.03.19
12. 79302 भीलवाडा-रतलाम 28.03.19 से 01.04.19
नोटः- गाडी संख्या 79437, मेहसाना-आबूरोड डेमू को पूर्व में दिनांक 31.03.19 को रद्द किया गया था, वह रेलसेवा अब दिनांक 31.03.19 को संचालित होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 54803, जोधपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद 27.03.19 से 31.03.19
2. 54805, अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद-आबूरोड 27.03.19 से 31.03.19
3. 54806, जयपुर-अहमदाबद आबूरोड-अहमदाबाद 27.03.19 से 31.03.19
4. 54804, अहमदाबाद-जोधपुर अहमदाबाद-आबूरोड 28.03.19 से 01.04.19

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्ति मार्ग दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. 18421 पुरी-अजमेर वडोदरा-रतलाम-चन्देरिया 25.03.19 व 28.03.19
2. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद रतलाम-गोदरा-आनन्द 30.03.19
3. 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार खोडियार-कलोल 31.03.19 से 12.04.19
4. 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद कलोल-खोडियार 30.03.19 से 11.04.19

रेगुलेट रेलसेवा
1. गाड़ी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस जो दिनांक 28.03.19 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड स्टेषन पर 01 घण्टा रेगुलेट रहेगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज ध्छॅत्ंपसूंले पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!