सोमवार को तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

अजमेर, 08 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत आज सोमवार को तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र में दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार को नेशनल फ्यूचर पार्टी के श्री शहाबुद्दीन पुत्र श्री बाबू भाई ने, सोनिया रैगर पुत्री श्री प्रकाश रैगर एवं श्री मुकेश गैना पुत्र श्री शिवराज गैना ने निर्दलीय के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। अजमेर संसदीय क्षेत्र से अब तक छह अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 9 अप्रेल रहेगी।

प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक 11 को
अजमेर, 08 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 11 अप्रेल को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रकोष्ठ प्रभारी अपने प्रकोष्ठ की अब तक की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी देंगे।

ईडीसी के माध्यम से डाक मतपत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 13 अप्रेल
जवाहर रंगमच में बनाया गया है डाक मतपत्र प्रकोष्ठ
अजमेर, 08 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मतदान दल में लगे कार्मिको द्वारा प्रथम प्रशिक्षण 29 मार्च से 4 अपे्रल में डाक मतपत्र/ईडीसी हेतु प्रारूप 12/12क में आवेदन किया गया। आवेदन में दर्शाई गई भाग संख्या एवं क्रम संख्या का मिलान मतदाता सूची से कर डाक मतपत्र/ईडीसी जारी किए जाएगें। प्रथम प्रशिक्षण में अधिकांश चुनाव कार्य में नियुक्त मतदान कर्मियों द्वारा प्रारूप 12/12क में आवेदन किया जा चुका है। यदि किसी कार्मिक द्वारा किसी कारणवश प्रारूप 12/12क प्रथम प्रशिक्षण में भरकर प्रस्तुत नहीं किया है, तो वह अपना प्रारूप 12/12क भरकर जवाहर रंगमंच स्थित डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय (उपखण्ड कार्यालय) में 13 अप्रेल तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। ताकि चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को डाक मतपत्र/ईडीसी जारी किया जा सके एवं मतदान करने से कोई वंचित न रहे।

मतदान तक सरकारी दस्तावेजों पर लगेगा मतदान अवश्य का नारा
अजमेर, 08 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने लोकसभा आम चुनाव-2019 में ‘‘29 अप्रेल को मतदान अवश्य करें‘‘ की पंक्तियों का उल्लेख करने/मोहर/शुभंकर ‘खरमोर‘ का लोगो लगाना, कार्यालयों द्वारा जारी सभी आदेश एवं पत्राचार इत्यादि सभी पत्रों में आज से ही 29 अप्रेल (मतदान दिवस) तक लगातार करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों में वीएएफ (वोटर एवेरनेस फोरम) की बैठक आयोजित कर सभी अधीनस्थ स्टाफ एवं उनके परिजनों को 29 अप्रेल को मतदान करने हेतु प्रेरित करें एवं निर्धारित प्रपत्र में पालना रिपोर्ट भिजवाएं।

महिला कार्मिको का प्रशिक्षण कल से
अजमेर, 08 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान नियुक्त महिला कार्मिकों को 9 व 10 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला कार्मिकों को यह प्रशिक्षण राजीव गांधी विद्या भवन रीट कार्यालय जवाहर स्कूल के सामने, अजमेर में दिया जाएगा।

error: Content is protected !!