नसीराबाद का किसान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाऐंगा

अजमेर। लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह 08.30 बजे गोविन्दगढ़ से अपना चुनावी जनसम्पर्क आरम्भ किया। चौधरी के साथ नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा व देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, सरिता गैना, पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत, अल्प संख्यक मोर्च के जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा सहित नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। गोविन्दगढ़ से चौधरी जसवंतपुरा, भगवानपुरा, पिचौलिया, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, कालेसरा, पीसांगन, भड़सूरी, पगारा, करनोस, नागेलाव, गोला, जेठाना, मांगलियावास, केसरपुरा होते हुए शाम 06.30 बजे मकरेड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगें।
भागीरथ चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास में मजबूत कदम साबित होगा क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती हैं। कांग्रेस की सरकार ने हमारी माताओं बहनों को 55 सालों में चुल्हें के धूऐं से निजात तक नही दिला पायें और आज यह लोग गरीबी हटाने की बात कर रहें है। 55 सालों में कांग्रेस की चार पीढ़ीया गरीबी हटाओं का नारा लगा रही है लेकिन आज तक देश से गरीबी नही हटा पायें, गरीबी हटाने का काम यदि किसी ने किया है तो नरेन्द्र मोदी ने किया हैं। इसलिए मुझ विश्वास है कि नसीराबाद क्षेत्र की जनता लोकसभा उपचुनाव से अधिक बढ़त के साथ भाजपा को भारी जीत दिलवायेंगी।
भाजपा देहात अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार ने सभी के बैंक खाते खुलवायें जिन लोगों को बैंक की सीढ़िया चढना नसीब नहीं था आज ऐसे गरीब पिछड़े भाईयों का खाता बैंक में हैं। भाजपा संकल्प पत्र में हर पांच किलोमीटर के दायरें में बैंक खोलने की घोषणा से हर गरीब ग्रामीण व्यक्ति बैंकिग सिस्टम से जुड जायेंगा और भाजपा का घोषणा पत्र गरीब को न्याय, महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार के साथ देश की सुरक्षा को मजबूत करने वाला है।
नसीराबाद विधायक रामास्वरूप लाम्बा ने कहा कि पूर्व सांसद सांवर लाल जाट का आर्शिवाद सदा मेरे साथ है और उनके बताये गये मार्गदर्शन पर ही मैं नसीराबाद क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूॅं। आधे राजस्थान को पानी पिलाने का काम सांवर लाल जी ने किया था। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना में प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 6000 हजार रूपयें का लाभ पूरे देश में मिल रहा है लेकिन राजस्थान की किसान विरोधी सरकार ने आज तक राजस्थान के किसानों का रजिस्ट्रेशन तक नही करवा पाये हैं इसलिए आगामी 29 अपै्रल को नसीराबाद का किसान कांग्रेस को सबक सिखायेंगें।
कल अजमेर उत्तर विधानसभा में करेगें जनसम्पर्क
कल भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर उत्तर विधानसभा में पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी के साथ सुबह 08.30 बजे से अम्बेमाता मंदिर में दर्शन कर अपना चुनाव जनसम्पर्क आरम्भ करेंगें अम्बेमाता मंदिर से सुंदर विलास, सिटी पांवर हाउस से हाथीभाटा प्रवेश, कचहरी रोड, स्वामी काम्पलेक्स चौराहा, कालू की ढाणी, कुन्दन नगर, कैन्टोमेंट, पलटन बाजार, घूघरा घाटी, भैरू मंदिर, मीरशाह अली तिराहा, भोपों का बाड़ा, शिवमंदिर, लोहाखान टेम्पो स्टैण्ड, बालुपुरा रोड़, पुलिस लाईन चौराहा, जवाहर नगर, शास्त्रीनगर चुंगी, शांपिग सेन्टर शास्त्री नगर, दाता नगर, रैम्बुल रोड़, चर्च रोड होते हुए, विकासपुरी सर्किल, शान्तिपुरा चौराहा, राजीव कॉलोनी, मोहन की डेयरी, वैशालीनगर, रीजनल कॉलेज होते हुए गणपति नगर, बालाजी मार्केट, ईदगाह कॉलोनी, द्वारका नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम, झूलेलाल मंदिर, जनता कॉलोनी वैशालीनगर, भास्कर प्रेस के पास, माकड़वाली रोड़, पंचशील-सी ब्लाक, सर्वधर्म मंदिर, गणेश गुवाड़ी ग्राम माकड़वाली मंदिर हताई होते हुए सांय 07.30 बजे ग्राम लोहागल में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करेगें।
मोर्चो की बैठक कर चुनाव अभियान को तेज करेगी भाजपा
भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि आज 10 अपै्रल 2019 को प्रातः 11 बजे भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय अजमेर देहात के जिलापदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं एस.टी. मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर भाजपा अपने चुनाव अभियान को तेज करेगी।

error: Content is protected !!