अब तक 11 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

बुधवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच
अजमेर, 09 अप्रेल । लोकसभा आम चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिवस तक कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। बुधवार को इन नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अब तक 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। जिनमें बहुजन समाज पार्टी के श्री दुर्गालाल रेगर, भारतीय जनता पार्टी के श्री भागीरथ चौधरी एवं इण्डियन नेशनल काँग्रेस के श्री रिजु झुनझुनवाला है। इसी प्रकार अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया के श्री विश्राम बाबु तथा नेशनल फ्यूचर पार्टी के श्री शाबुददीन हैं। इसी प्रकार अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों में श्री कय्यूम, श्री प्रमोद कुमार, श्री मुकेश गैना, श्री रमेश टिलवानी, श्री सम्राट सरवर खान एवं सोनिया रेगर हैं।

लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण
अजमेर, 09 अप्रेल। लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री के.एन. सिंह ने कहा कि महिला मतदान कर्मचारी आगामी 29 अप्रेल को मतदान से जुडी सभी गतिविधियों को पूरी गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराएं। इस बार मतदाता पर्ची के अतिरिक्त 11 फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाने पर ही मतदान करने दिया जाएगा। महिला पीठासन अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें।
लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री के.एन. सिंह ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में महिला मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाली कर्मचारियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में सफल रही है। वे अपने इस कर्तव्य का भी गम्भीरता से निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बार सिर्फ मतदाता पर्ची को मत डालने के लिए पर्याप्त नहीं माना है। उसके साथ 11 अन्य फोटो पहचान पत्रों में से कोई भी एक दस्तावेज मत डालने के लिए लाना होगा। उसके पश्चात् ही मत डालने दिया जाएगा। महिला कर्मचारी इसका विशेष ध्यान रखे। इसके अतिरिक्त मतदान दिवस पर सुबह से शाम तक सम्पादित की जाने वाली प्रक्रियाओं का भी सख्ती से पालना किया जाए।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने महिला मतदानकर्मियों को मॉक पोल, ईवीएम, वीवीपेट, मतदान, आदर्श आचार संहिता की पालना सहित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

ई पेपर में प्रकाशित विज्ञापनों का अधिप्रमाणन आवश्यक
अजमेर, 09 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत अभ्यर्थियों के ई पेपर में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन पूर्व में कराना आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन के तहत मतदान का कार्य 29 अप्रेल को होना है। अभ्यर्थियों के ई पेपर में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन पूर्व में कराना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि ई पेपर के अतिरिक्त प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों को अधिप्रमाणित किया जाएगा। इस क्षेत्र में अभ्यर्थियों द्वारा 28 एवं 29 अप्रेल को प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित होने वाले समस्त राजनैतिक विज्ञापनों को भी पूर्व में अधिप्रमाणित किया जाना आवश्यक है।

संभागीय आयुक्त असेसिबल पर्यवेक्षक नियुक्त
अजमेर, 09 अप्रेल । संभागीय आयुकत श्री एल.एन.मीना को लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए अजमेर संभाग के अधीन आने वाले समस्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए असेसिबल पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनके द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान के समय जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आयोग के निर्देशानुसार प्रदत्त की जा रही सुविधाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे। इससे मतदाता सूचियों के पंजीकरण एवं मतदान के समय दिव्यांग मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

सामान्य पर्यवेक्षक श्री सिंह ने किया मीडिया सेंटर का अवलोकन
अजमेर, 09 अप्रेल । लोकसभा आमचुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव श्री केदारनाथ सिंह ने मंगलवार को सूचना केन्द्र में संचालित मीडिया सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने राउंड दा क्लॉक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मॉनिटरिंग को सजगता से अंजाम देने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने मीडिया सेन्टर पर पेड़ न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन, मीडिया मॉनीटरिंग कमेटी के कार्यो तथा न्यूज चैनल के प्रसारण की रिकोर्डिग की जानकारी ली। सेन्टर पर 24 घंटे प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक चैनल पर आ रहे समाचारों पर कडी नजर रखी जा रही है। मीडिया सेन्टर सह प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा ने मीडिया सेन्टर पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

साईकिल रैली में भाग लेने वालों की देनी होगी सूचना
अजमेर, 09 अप्रेल । लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत 16 अप्रेल को साईकिल रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में भाग लेने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या के संबंध में सूचना उपलब्ध करवानी होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विभाग द्वारा इसके लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्त कर उसकी सूचना साइकिल की उपलब्धता के साथ 11 अप्रेल तक स्वीप अजमेर की जीमेल आईडी पर देनी होगी।

फूड क्राफ्ट इंस्टीयूट के विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ
अजमेर, 09 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर की स्वीप टीम द्वारा सहायक रिटर्निग अधिकारी अजमेर उत्तर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सेंगवा के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन फूड एण्ड क्राफ्ट संस्थान वैशाली नगर अजमेर में किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री मानसिंह द्वारा ईवीएम वीवीपेट मशीन की जानकारी दी गयी। स्वीप अधिकारी श्री विनोद टेकचन्दानी द्वारा मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिताएँ जैसे सांप सीढी, प्रश्नोत्तरी तथा ईवीएम का प्रदर्शन कर संस्थान के विद्यार्थियों एंव स्टाफ कार्मिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य श्री अरूण शर्मा, मुन्नालाल गौड़, निरंजन लाल, नरेन्द्र माहेश्वरी, वेदप्रकाश शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, शंकरसिंह राठौड़, श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल, रामनाथ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) सर्किट हाऊस में
अजमेर, 09 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) श्री नवीन सैनी आईपीएस को नियुक्त किया गया है। आमजन लोकसभा आम चुनाव-2019 के संदर्भ में किसी भी प्रकार की परिवेदना के लिए इनसे सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नम्बर 07 में अथवा मोबाईल नम्बर 9468788917 एवं दूरभाष नम्बर 0145-2624802 पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!