विधि महाविधालय में हुआ श्रदांजलि सभा का आयोजन

राजकीय विधि महाविधालय अजमेर के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार सिंह जी का दिनांक 11 अप्रैल 2019 को आकस्मिक निधन हो गया ।
इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविधालय परिवार और छात्रों ने शोक व्यक्त कर श्रदांजलि अर्पित की साथ ही दो मिनिट का मौन उनकी आत्मा को परमपिता परमेश्वर से शांति प्रदान करने की प्राथना की।
इस दौरान डॉ. सुमन मावर , नीलम चौधरी , अफ़साना , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , एडवोकेट प्रभु गुर्जर , एडवोकेट पवन टांक , एडवोकेट मुकेश पूरी , एडवोकेट माजीद खान , लिपिक देवेंद्र माथुर , पुखराज , भारमल , महेंद्र आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!