केकडी 12 अप्रैल।
अम्बेडकर संघर्ष समिति केकड़ी की बुधवार रात्रि को बैठक आयोजित की गई,बैठक में 14 अप्रेल को दलितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने पर विचार विमर्श किया तथा बैठक में सर्वसमति से निर्णय किया जिसमें 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती बड़े धूमधाम से जीनगर समाज की संस्था में मनाई जाएगी, अम्बेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश बोयत ने बताया की इस पावन पर्व पर घंटाघर पर शाम को दीपदान कर आतिशबाजी की जाएगी तथा प्रत्येक सदस्य अपने अपने घर पर दीपक जलाएंगे । बैठक में अध्यक्ष महेश बोयत उपाध्यक्ष तेजमल पंवार , सुरेश चौहान, कैलाश महावर, कमल पंवार, पूरणमल, राम निवास, प्रेम चंद चंदेल, घीसू खाटवा, बद्री लाल, रमेश झरोटिया आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।