सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ – वोट की मनुहार का दीप-दान

अजमेर, 20 अप्रेल। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार से सतरंगी सप्ताह की शुरूआत की गई। इसका शुभारम्भ शनिवार को रेलवे लोको ग्राउंड पर दीप दान के साथ हुआ।
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा, चीफ वर्क शॉप मैनेजर रेलवे श्री आर.पी.मुदंड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती आर्तिका शुक्ला, सूचना जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चंद्र शर्मा ने वोट की मनुहार का दीप दान किया।
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी तथा कहा कि सभी मतदान अवश्य करें तथा अपने आसपास सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस बार मतदाता पर्ची पहचान का प्रमाण नहीं होगा। मतदान के लिए अपना ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य मान्य डाक्यूमेंट मे से कोई एक साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि गत मतदान से इस बार अधिक मतदान हो इसका सभी प्रयास करें। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं वरन कर्तव्य भी है। लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त अतिथियों ने भी मतदान शपथ पर हस्ताक्षर भी किए।
इस मौके पर आर्यभट्ट कॉलेज के छात्रों द्वारा लघु नाटिका, राजकीय माध्यमिक अंध विद्यालय के बालकों द्वारा जागो रे जागो मतदान करें हम गीत प्रस्तुत किया। वहीं राजकीय बालिका विद्यालय पहाड़गंज द्वारा आयी रूत वोटा री नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शन शर्मा, श्री रामनिवास गालव सहित स्वीप के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!