भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा का शपथ ग्रहण समारोह

भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की सत्र 2019-21 हेतु चुनी गई नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ’आनंदम’ समारोह स्थल, वैशाली नगर पर संपन्न हुआ ।
संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद श्री सुरेश गोयल ने जानकारी दी कि इसी कार्यक्रम में स्वीप की टीम द्वारा डॉ हरीश बेरी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसमें नृत्य द्वारा सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही साथ वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन द्वारा सभी सदस्यों को एवं आगंतुकों को उसकी पूरी जानकारी दी गई । सब को मतदान करने एवं अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया गया । सभा के उपरांत भोजन प्रसादी के बाद सभा का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ ।
मां भारती एवं युगपुरुष विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद वंदे मातरम के गायन के साथ सभा का शुभारंभ हुआ । संस्था के राष्ट्रीय वित्त मंत्री श्री मालचंद जी गर्ग द्वारा नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई । संस्था के शहर समन्वयक श्री रामचंद्र जी शर्मा ने संस्था में गत माह बने नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक गोयल ने आने वाले 2 साल हेतु संस्था के विकास एवं समाज की सेवा हेतु अपनी कार्य योजना पर प्रकाश डाला । संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी अग्रवाल ने गत 2 वर्षों की संस्था की कार्यवाही की जानकारी दी । समारोह में 80 सदस्य गणों ने शिरकत की जिनमें डॉक्टर कमला गोखरू, डॉ सुरेश गाबा, युवा शाखा के सचिव अनुज गर्ग, आदर्श शाखा के अध्यक्ष दिलीप दुबे, श्री भारत भूषण जी बंसल एवं अन्य गणमान्य लोगों ने सहभागिता की । सभा का संचालन उपाध्यक्ष श्री सुरेश गोयल ने किया।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!