महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र द्वारा मतदान जागरुकता पोस्टर व पेम्फलेट विमोचन कार्यक्रम संपन्न ।
अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर द्वारा मतदान जागरुकता के पोस्टर व पेम्फलेट का विमोचन गुरूवार दिनॉंक 25.04. 2019 को कोतवाली गेट के बाहर अजमेर मे किया गया ।
केंद्र अध्यक्ष कमल गंगवाल व निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाता मे आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है ।
सचिव गजेन्द्र पंचोली व कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या ने बताया किे मतदान के लिये जागरूकता पैदा करने के लिए आकर्षक संदेश लिखे पोस्टर व पेम्फलेट आम जन के बीच वितरित किये गये ।
पद्मावती सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि विमोचन के पश्चात पोस्टर व पेम्फलेट शहर के विभिन्न कॉलोनीयो मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के सदस्यो द्वारा बंटवाये गये ।
मिडिया प्रभारी राज कुमार गर्ग ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर समय समय पर अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के समजोपयोगी सेवा कार्य करता रहता है । इसी कड़ी मे शिघ्र ही म. ई. अजयमेरू केंद अजमेर शेल्बी हॉस्पीटल अहमदाबाद के सयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क मल्टी सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है ।
पोस्टर व पेम्फलेट विमोचन कार्यक्रम में राजेश जैन (गुरू जी) अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, रविंद्र लौढा़, लोकेश जैन सोजतीया, संतोष काठेढ, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली व अन्य सदस्यो ने भाग लिया ।