एक ट्रोली चारा एवं 40 किलो गुढ गायों को खिलाया

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर से शुरू करी गयी मुहिम गौ सारथी जारी है। संस्था कोषाध्यक्ष जय गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा चलायी जा रही गौ सारथी मुहिम में नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित पंचशिल स्थित कांजी हाऊस गौशाला में आज एक ट्रोली हरा चारा एवं 40 किलो गुढ गायो को खिलाया गया। गौरतलब है कि हांलांकि नगर निगम अजमेर द्वारा गायों के खाने पानी का उचित प्रबंध किया जाता है फिर भी गायों की संख्या अधिक होने की वजह से सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था द्वारा गौ सारथी मुहिम में वहां समय समय पर हरा चारा भेजा जा रहा है।
जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि पर डाला जा रहा है चारा
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पूरी गर्मी में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को एक ट्रोली हरा चारा गायों के लिए भेजा जाएगा और आवश्यकता पडने पर इसे घटाया बढाया जाएगा। इसके अलावा संस्था की कोशिश है की प्रत्येक दिन एक ट्रोली हरा चारा काँजी हाऊस भेजा जा सके इसी कोशिश में संस्था सदस्यों द्वारा अपने एवं परिवारजनों के जन्म दिन एवं शादी की वर्षगांठ आदि पर भी गायों को चारा डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि काँजी हाउस में अधिक से अधिक हरा चारा भेजा जा सके। संस्था की इसी मुहिम लगभग 11 ट्रोली हरा चारा विभिन्न लोगों से प्राप्त हुआ है इसी कडी में आज सीताराम बाजार निवासी रोहित गर्ग की माताजी की पुण्यतिथि पर एक ट्रोली हरा चारा डलाया गया और 40 किलो गुप्त दान में प्राप्त गुढ भी गायों को खिलाया गया। गौ सारथी मुहिम से जुडने के लिए संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर केसरगंज एवं टॉय वर्ल्ड मदारगेट अजमेर पर सम्पर्क किया जा सकता है। चारा भेंट करने वालों में नौरत बंसल, मुकेश गर्ग, शिव शंकर अग्रवाल, जय गोयल, राहुल गोयल, पीयूष चंदावत, विनोद बंसल आदि संस्था सदस्य उपस्थि थे।

error: Content is protected !!