अजमेरवासियों ने खूब खेला सतोलिया और चलाये टायर

आज रविवार दिनांक 28 -4 -19 को आनासागर चौपाटी ,रीजनल कॉलेज के सामने यूनाइटेड अजमेर का स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि मोबाइल फोन और कंप्यूटर से परे शारीरिक वर्कआउट के महत्त्व को समझाते हुए हमारे लुप्तप्राय पारम्परिक खेलों को एक नवीन पह्चान यूनाइटेड अजमेर मुहीम द्वारा दिलाई जा रही है | बच्चे ,अधेड़ व् बुज़ुर्ग समान रूप से हर माह के आखिरी रविवार को इकठ्ठा हो कर संगीत के साथ इन खेलों का आनंद लेते हुए पूरे सप्ताह के तनाव से मुक्त हो जाते हैं |
आज के स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम के पार्टनर थे फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी और लायंस क्लब उमंग |
कार्यक्रम की शुरुआत सतोलिया के खेल से हुई जिस में महिलाओं की टीम की कप्तान थी फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी की अध्यक्ष अम्बिका हेड़ा और पुरुष वर्ग की टीम की कप्तानी संभाली लायन राजेंद्र गाँधी ने | शुरूआती दौर से ही महिला टीम पुरुष टीम पर हावी रही और उन्हें बुरी तरह हरा दिया |
सतोलिया के बाद टायर रेस हुई जिस में बच्चों , महिलाओं और पुरुष वर्ग की रेस हुई |
सतोलिया व् टायर रेस के अलावा लट्टू, कंचे , साइकिलिंग और रस्सी कूद भी खेला गया |
कल राष्ट्रीय त्यौहार चुनाव के लिए मतदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया और सभी उपस्थित अजमेरवासियों से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गयी |
कार्यक्रम के अंत में नृत्य हुआ जिस में सभी अजमेरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत गा कर हुआ |
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के आयोजन समिति के संजय टाक , प्रदीप अग्रवाल ,आभा गाँधी, अंकुर मित्तल, आशीष गोयल, आलोक शर्मा , गौरी टाक, सपना टाक आदि साथियों का योगदान रहा |

error: Content is protected !!