डॉ राहुल भारद्वाज बगरू परशुराम रत्न से सम्मानित

अखिल भारतीय विप्र महासंघ द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का दिनांक 6/5/2019 से 10/5/2019 तक आयोजन किया जाएगा
इसमें विप्र समाज द्वारा अनेक रचनात्मक कार्यक्रम किये जायगे ओर देश की विभिन्न विप्र समाज की विभूतियों का सम्मान किया जायेगा और 6/5/2019 को परशुराम जी की महाआरती ,भजन संध्या ,परशुरामजी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा, बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद आयोजन किया जायेगा समाज के वरिष्ठ विप्र बंधुओं द्वारा संगोष्ठी समाज में सामाजिक एकता व सामाजिक कार्यों में विप्र बंधुओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी केसे निभाई जाए इस पर भी चर्चा की जायेगी इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत देश के विभिन्न विप्र बंधुओं का सामाजिक कार्यों में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा जिसमें राजस्थान से डॉक्टर राहुल भारद्वाज बगरू को परशुराम रत्न से सम्मानित किया जाएगा भारद्वाज बगरू ने पिछले 2 वर्ष से महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वह वर्तमान में *”विधिक ज्ञान आपके द्वार कार्यक्रम”* चलाया जा रहा है जिससे सामाजिक तौर पर समाज को विधिक सहायता घर बैठे दी जा रही है वह महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता दी जा रही है इन सभी कार्यों निरंतर अग्रेषित करने के लिए भारद्वाज बगरू का 10/5/2019 परशुराम भवन नई दिल्ली में राष्टीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र खाण्डल द्वारा परशुराम रत्न से समानित किया जायेगा जिस से सम्पूर्ण युवा वर्ग में खुशी है भारद्वाज पूर्व में छात्रनेता रहते हुए भी विभिन्न सामाजिक कार्य किये ओर विभिन्न सामाजिक संघटनों जिम्मेदार पद पर रहते हुए अपना कार्य निर्वहन किया वर्तमान में जिला बार एसोसिएशन अजमेर में सहसचिव पद पर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे है

error: Content is protected !!