प्रदेषाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने बताया कि उक्त तीनो छात्र नेताओं की संगठन के प्रति कार्यकुषलता व कार्यषैली को देखते हुए मारोठिया, जादौन व गुर्जर को प्रदेष महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
इस पर अजमेर एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने तीनो पदाधिकारियों को बधाई दी व कहा कि इस नियुक्ति से आने वाले समय में एन.एस.यू.आई संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान होगी व छात्रो की आवाजो को प्रदेष सरकार तक पहंुचाई जायेगी। साथ ही एन.एस.यू.आई. संगठन में खुषी की लहर व्याप्त है।