टैगोर की जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली एवं दीपदान

भारतीय राष्ट्रगान रचयिता एवं चित्रकला के महान कलाकार रविंद्र नाथ टैगोर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लोक कला संस्थान द्वारा इस महान कलाकार का 7 फुट बडा विशाल रंगोली चित्र बनाया एवं उस पर सामूहिक दीपदान किया l
संस्था अध्यक्ष संजय सेठी ने बताया कि काव्य, कथा, संगीत, निबंध जैसी साहित्यिक विधाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को जोड़ासाँको में हुआ था l
अजमेर में पहली बार संस्थान के कलाकारों द्वारा इस अनूठी कलाकृति का निर्माण किया गया l कलाकृति का निर्माण अलका शर्मा के निर्देशन में मीनाक्षी मंगल, छवि दगदी, अक्षरा महेश्वरी एवं प्रियंका सेठी द्वारा चित्रकला एवं रंगोली के रंगों द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर का विशाल चित्र बनाया गया l जिसके मध्य श्वेत श्याम टैगोर का छायाचित्र चारों और राजस्थानी मांडने एवं अंत में रंगोली द्वारा इस अदभुत कलाकृति को सजाया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं कलाकारों द्वारा इस पर दीपदान किया गया l
कार्यक्रम में विशेष सहयोग दीपक शर्मा , नीलू दोषी, लक्षिता अग्रवाल ,वंशिका मंगल का विशेष सहयोग रहा l
संजय कुमार सेठी
9414002387

error: Content is protected !!