मंडा विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा

केकड़ी / प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2019 के अन्तर्गत 5 वीं बोर्ड परीक्षा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने ए प्लस व ए ग्रेड प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय की परीक्षा प्रभारी कीर्ति परिहार ने बताया कि छात्रा सपना कुमारी वैष्णव, संदीप माली व सुमन वैष्णव ने सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड हासिल की है। कुल 10 विद्यार्थियों में से 7 ने समेकित रूप से 91 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल कर ए प्लस ग्रेड व 3 ने 76 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर ए ग्रेड हासिल की है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष शंकरलाल जाट, प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट, शिक्षक दिनेश वैष्णव, अध्यापिका सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, शबाना बानो व रीना कुमारी ने हर्ष जताया व बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!