जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लम्बित कनेक्शन शीघ्र पूर्ण किए जाए

अजमेर, 14 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन वृत्तों के अधिशाषी अभियंताओं की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाए एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लम्बित कनेक्शनों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
प्रबंध निदेशक मंगलवार 14 मई को पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित निगम के अधिशाषी अभियंताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने सभी अधिशाषी अभियंताओं से राजस्व निर्धारण व वसूली, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, सिंगल/थ्री फेज के बंद एवं खराब मीटर बदलने, वृत्तों में स्टोर में पडी अनुपयोगी सामग्री, औसत बिलिंग, कन्ज्यूमर टेगिंग, लम्बित कृषि एवं औद्योगिक कनेक्शन की प्रगति के बारे में वृत्तवार विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने टी एण्ड डी लोसेज, कलैक्शन एफिशियंसी एवं एटी एण्ड लोसेज की गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान एवं अप्रेल, 2019 तक हुई प्रगति के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने सभी अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रदेश में हो रही प्राकृतिक विपदाएं यथा आंधी-तूफान एवं वर्षा के कारण विद्युत लाईने क्षतिग्रस्त हो रही है। इस कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ क्षतिग्रस्त लाईनों को तुरन्त दुरूस्त कर बेहतर विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे उपखण्ड़ जिनमें जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लम्बित कनेक्शन है उन्हें निगम नियमानुसार कनेक्शन जारी कर आमजन को भीषण गर्मी के कारण हो रही पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जाए।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन (ईआरबी), टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित समस्त वृत्तों के अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!