महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर द्वारा मुफ्त नाश्ता वितरण

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के बाहर बेसहारा निर्धन लोगो को सुबह का गरमा गरम नाश्ता कराया गया । अजयमेरू केंद्र के अध्यक्ष कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र की अध्यक्षा संतोष पंचोली ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल के ये दोनो केंद्र अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत समय समय पर विभिन्न सेवा कार्य करते रहते है । इन्ही सेवा कार्यो की कड़ी मे आज का ये नाश्ता वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।
अजयमैरू केंद्र सचिव गजेन्द्र पंचोली व पद्मावती केंद्र सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि मुफ्त नाश्ता वितरण कार्यक्रम का संयोजन व प्रायोजन वीर कमल गंगवाल ने किया ।
वीर अशोक छाजेड़, सबा खान व गुंजन माथुर ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र के सदस्य अपने परिवार मे किसी का जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ गांठ या परिवार के किसी सदस्य की पुण्यतिथि इसी प्रकार बेसहारा निर्धन लोगो को खाना इत्यादि खिला कर मनाते है । राज कुमार गर्ग व विजय जैन पांड्या ने बताया कि कुल 122 लोगो को नाश्ता कराया गया । सह सचिप लोकेश जैन सोजतीया ने बताया कि अगले माह कैंद्र सचिव वीर गजेन्द्र पंचोली व पद्मावती केंद्र अध्यक्षा वीरा संतोष पंचोली की वैवाहिक वर्षगांठ पर भी इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या,राज कुमार गर्ग लोकेश जैन सोजतीया, राजेंद्र स्वरुप माथुर, मुकेश माथुर, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, सबा खान, गीता रवी ,दिपाली माथुर इत्यादि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!