भाविप युवा शाखा ने लगाई पशुओं के पानी पीने के लिए खेलियाँ

अजमेर 21 मई । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पशुओं के पानी पीने के लिए सीमेंट की गोल टंकियां लगाई गई है। शाखा के संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद हर वर्ष अप्रैल से जून माह के मध्य मानव सेवा के प्रकल्प के अंतर्गत शहर में पीने के पानी की व्यवस्था करता है साथ ही हर वर्ष विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे भी लगाए जाते हैं इस वर्ष भी है दोनों प्रकल्प शाखा द्वारा किए जा रहे हैं परंतु आवश्यकता को देखते हुए शाखा ने इस वर्ष निर्णय लिया की शहर के विभिन्न स्थानों पर पशुओं के पानी पीने की भी व्यवस्था की जाए इस हेतु यह खेलियाँ रखी जा रही है।
सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि पहले गली और मोहल्लों में इस प्रकार की व्यवस्था होती थी जहां जानवर पानी पी सकते थे परंतु धीरे-धीरे यह व्यवस्था शहर से समाप्त होती गई इसी कमी को देखते हुए शाखा द्वारा शहर की विभिन्न कॉलोनियों वैशाली नगर, बीके कॉल, हरी भाऊ उपाध्याय , राम नगर ,आदर्श नगर ,रामगंज , शास्त्री नगर ,मदार , नया बाजार सहित सभी क्षेत्रों में शाखा के सदस्यों द्वारा अपनी कॉलोनियों तथा प्रमुख स्थानों पर इन खेलियाँ को रखने के साथ-साथ इन में पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आज इस प्रकल्प के शुभारंभ पर प्रकल्प प्रभारी मोहित बंसल, सचिव अनुज गर्ग, नीरज कोठारी ,अविनाश अग्रवाल ,डॉ प्रियेश माथुर, लोकेश बंसल, अमित कोठारी उपस्थित रहे

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!