सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता

अजमेर 25 मई। चित्रकार अपने उंतरतल से अंतरआत्मा को जोडकर रंग भरकर अपनी कृति का प्रदर्शन करता है, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर रंगभरो प्रतियोगिता का मुख्य उद्धेश्य इसी ओर इंगित करता है कि बच्चा रंग भरते समय इतिहास से अतीत का अहसास करके वर्तमान को जिन्दा करता है और वर्तमान में नई उर्जा भरता है ऐसे विचार मुख्य अतिथी लक्ष्यपाल राठौड व्याख्याता विवेकानन्द केन्द्र हुरडा व राष्ट्रीय चित्रकार ने प्रकट किये।
प्रहलाद शर्मा ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता का शनिवार को सूचना केन्द्र में आयोजित की गई जिसमें तीन वर्गों में भाग लिया। लिटिल ग्रुप कक्षा 1 से 5 प्रथम सुरभि गहलोत, द्वितीय विनीता गौड, तृतीय उदिता गौड, जूनियर गु्रप कक्षा 6 से 8 में प्रथम खुशी चौहान, द्वितीय प्राची शर्मा, तृतीय आर्ची लवानिया और सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 12 तक प्रथम हर्ष गुप्ता, द्वितीय हर्षिका चौहान व तृतीय आदित्य चौपडा व प्रोट्रेट पंटिग में छवी दगदी विजेता रहे। इन विजेताओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853 वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 31 मई 2019 को होने वाले मुख्य समारोह में तारागढ स्थित स्मारक पर सांय 6 बजे दिये जायेगें।
इस अवसर पर समरोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी, अमर सिंह राठौड, श्याम बाबू वर्मा, संजय सेठी ने सभी का स्वागत किया। जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।

कल रविवार को होने वाली प्रतियागिता –
देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता दिनांक 26 मई को प्रातः 9 बजे से सूचना केन्द्र, अजमेर। यह प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) एवं कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है एवं प्रतिभागी अपना नाम प्रातः 8.30 सूचना केन्द्र पर लिखा सकते हैं।

error: Content is protected !!