जयपुर के तैराकों का दबदबा बरकरार, 12 नये रिकार्ड बनाये

शाहपुरा( भीलवाड़ा) 25 मई
राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2019 के अंतिम दिन शनिवार को हुई इवेंट में नये रिकार्ड बने है। इसमें जयपुर के तैराकों का दबदबा बरकरार रहा। आज 12 नये रिकार्ड बनाये गये।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष व स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल व्यास की मौजूदगी में हुई प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को हुई इवेंट के परिणाम इस प्रकार से है-
200 मीटर बटर फ्लाई गल्र्स ग्रुप 1 में उदयपुर की वसुंधरा सिंह, जयपुर की अनुश्री गोयल, सीकर की उर्मिला, 200 मीटर बटर फ्लाई बायज ग्रुप 2 में उदयपुर के युग चेलानी (नया रिकार्ड 2.25.50), जयपुर के सचिन, उदयपुर के दाकेश अग्रवाल, 200 मीटर बटर फ्लाई गल्र्स ग्रुप 2 में उदयपुर की हिमशिखा, जयपुर की चित्रांशी अग्रवाल, जोधपुर की वेदांती दवे, 50 मीटर बेक स्ट्रोक बायज ग्रुप 1 में भीलवाड़ा के मोइन खान, सीकर के सुनील व उदयपुर के दिनेश गावरी, 50 मीटर बेक स्ट्रोक बायज ग्रुप 2 में जयपुर के गिरक्षित अग्रवाल( नया रिकार्ड 00.30.38), बीकानेर के चिराग चोहान व उदयपुर के तेजेंद्र सिंह, 50 मीटर बेक स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 2 में जयपुर की तेजस्विनी शर्मा (नया रिकार्ड 00.34.47), जयपुर की जूही चेलानी व जोधपुर की योग्या सिंह, 50 मीटर फ्री स्टाइल बायज ग्रुप 1 में जयपुर के जोशुआ वर्की, राजसमंद के दिव्यदेव सिंह व उदयपुर के हर्षवर्धन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर बेक स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 1 में सीकर की फिजां कायमखानी, जयपुर की वाग्नी सिंह, उदयपुर की हिया व्यास, 200 मीटर बेक स्ट्रोक बायज ग्रुप 2 में जयपुर के गिरक्षित अग्रवाल, बीकानेर के चिराग चोहान, जयपुर के कार्तिकेय टांक, 200 मीटर बेक स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 2 में जयपुर की तेजस्विनी शर्मा (नया रिकार्ड 02.47.25), उदयपुर की कीर्ति टांक, उदयपुर की शोर्य राणावत, 200 मीटर बटर फ्लाई बायज ग्रुप 1 में जयपुर के अक्षित चोधरी (नया रिकार्ड 02.16.07), उदयपुर के दिनेश गावरी, भीलवाड़ा के विनय सुवालका, 1500 मीटर फ्री स्टाइल बायज ग्रुप 1 में जयपुर के अक्षित चोधरी (नया रिकार्ड 17.27.85), उदयपुर के कनिष्क राज, जयपुर के वंश प्रताप, 1500 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 1 में जयपुर की कनिष्का कुमावत, सीकर की उर्मिला, बीकानेर की भजनीता साध, 800 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 2 में तेजस्विनी शर्मा, जोधपुर की योग्या सिंह, उदयपुर की कीर्ति टांक, 200 मीटर बेक स्ट्रोक बायज ग्रुप 1 में उदयपुर के दिनेश गावरी, सीकर के सुनील कुमार व जयपुर के अभिमन्यु सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले गल्र्स ग्रुप 2 में जयपुर ए (नया रिकार्ड 05.03.07), उदयपुर ए व जोधपुर, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 1 में जयपुर की कुमुदी राजेश्वरी (नया रिकार्ड 01.28.09), जोधपुर की कीर्ति सोनी, सीकर की उर्मिला, 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले बायज ग्रुप 1 में जयपुर ए, सीकर व उदयपुर ए, 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले गल्र्स ग्रुप 1 में जयपुर ए, जयपुर बी व उदयपुर, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले बायज ग्रुप 2 में भीलवाड़ा (नया रिकार्ड 04.33.62), जयपुर ए व उदयपुर ए टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 1 में जयपुर की कुमुदी राजेश्वरी (नया रिकार्ड 03.06.34), सीकर की उर्मिला, जोधपुर की कीर्ति सोनी, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बायज ग्रुप 2 में जयपुर के अभिनंदन खंडेलवाल (नया रिकार्ड 02.40.56), जयपुर के आर्यन, भीलवाड़ा के मोहम्मद अनास, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गल्र्स ग्रुप 2 में जयपुर की वैभवी शर्मा, जयपुर की वसुंधरा राजेश्वरी, उदयपुर की चार्वी शर्मा, 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले बायज ग्रुप 1 में उदयपुर के दिनेश गावरी, जयपुर के अभिमन्यु सिंह, उदयपुर के सुभाष जैन, 50 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 1 में जयपुर की आर्यंशी फौजदार, जयपुर की कुमुदी राजेश्वरी, बीकानेर की भजनीता साध, 50 मीटर फ्री स्टाइल गल्र्स ग्रुप 2 मंे जयपुर की जानचिस्ट्री वर्की, जोधपुर की परिहान दवे, राजसमंद की इशिका रामस्नेही, 50 मीटर फ्री स्टाइल बायज ग्रुप 2 में भीलवाड़ा के लक्की अली खान (नया रिकार्ड 00.26.75), उदयपुर के विश्वराज सिंह, सीकर के मंथन, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बायज ग्रुप 1 में जयपुर के खुशाल, जयपुर के दिनेश के बेनीवाल, उदयपुर के सुभाष जैन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

error: Content is protected !!