महेश जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा

ब्यावर, 11 जून। मंगलवार को माहेश्वरी वंशोत्पाती दिवस के उपलक्ष पर होने वाली महेश जयन्ती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु आज माहेश्वरी पंचायत बोर्ड(रजि.),ब्यावर के उपाध्यक्ष नरेन्द्र झंवर के नेतृत्व में समाज के गणमान्य बंधुओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
विभिन्न सुझावों व विचार विमर्श पर गहन चर्चा करने के पश्चात महेश जयन्ती के मुख्य संयोजक प्रशांत भराड़िया ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आरंभ 5 जून को क्रिकेट प्रतियोगिता जो सनातन धर्म महाविद्यालय ग्राउंड पर होगी, से होगा।
माहेश्वरी समाज के मंत्री पुरूषोत्तम जाजू ने बताते हुए कहा कि कार्यक्रमों में समाज विभिन्न वर्गों हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक, मनोंरजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें महेश नवमीं मनोरंजन मेला जो 9 जून रविवार को होगा, मुख्य आकर्षण रहेगा।
माहेश्वरी सेवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम सप्ताह के दौरान 7 जून को बिजयनगर रोड़ स्थित स्थानीय माहेश्वरी बगीची में शिव पूजन व ध्वजा रोहन के साथ विधिवत आरम्भ किया जायेगा।
सेवा संगठन सचिव अमित भूतड़ा ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक दिन सांयकालीन मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
माहेश्वरी महिला परिषद की अध्यक्षा मंजू तापड़िया ने बताते हुए कहा कि सांयकालीन कार्यक्रमों में जूनियर व सीनिअर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
महेश जयन्ती सहसंयोजक अंकुर काबरा ने कहा कि युवावर्ग का सकारात्मक सहयोग व भागीदारी रखते गए सभी कार्यक्रमों हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। आयोजन हेतु अनिल भराड़िया, अंकुर काबरा, पवन बिहाणी, कपिल(े) झंवर एवं महिलाओं में किरण राठी व ज्योति हेड़ा को सहसंयाजक नियुक्त किया गया।
उपस्थित समाज बंधुओं में महिला परिषद मंत्राणी कुसुम मालू, माहेश्वरी पंचायत बोर्ड प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य नरेश झंवर, ललित भूतड़ा, अनिल भूतड़ा, महेश चितलंगया, हरि कृष्ण बल्दवा, बालकृष्ण गांधी, जितेन्द्र सोमानी, विट्ठल राठी, अशोक नवाल, रमेश अजमेरा, सुशील झंवर व अन्य उपस्थित थे।

महेश जयन्ती मुख्य संयोजक
प्रशांत भराड़िया
(श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड, ब्यावर)

error: Content is protected !!