सड़क उपयोग कर्ताओ के जीवन को बचाने हेतु विशेष संरक्षा अभियान

अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत
सड़क उपयोग कर्ताओ के जीवन को बचाने हेतु
विशेष संरक्षा अभियान

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में दिनांक 3 जून 2019 से 09 जून 2019 तक सड़क उपयोगकर्ताओं के जीवन को बचाने हेतु अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा
इस हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री के.
इसके सप्ताह पर्यन्त नुक्कड़ नाटकों के मंचन, रैलियों, मेगा माइक पे उद्घघोषणा ,एस एम एस ,पैम्फलेट वितरित कर पोस्टर चिपकाने के माध्यम से समपारों के निकटवर्ती क्षेत्रों के ढाबों, बस स्टैंड ,चौपालों, बाजारों में सड़क उपयोगकर्ताओं व ग्रामीणों को समपार फाटक जागरूकता सम्बंधित जानकारी उपलब्ध
करायी जाएगी |
उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट 1988 धारा 131 के अन्तर्गत अवगत कराया जायेगा की प्रत्येक वाहन वाहन चालक स्वंय उतर कर अथवा अपने सहायक संवाहक सहयात्री को मानव रहित रेलवे क्रासिंग तक पैदल भेज कर यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों ओर से कोई ट्रैन या ट्राली नही आ रही है उसके पश्चात
उन्हें रेलवे एक्ट की धारा 161 के अन्तर्गत अवगत कराया जायेगा की मानव रहित समपार पर किसी भी वाहन के चलने वाले या उसे ले जा रहे व्यक्ति द्वारा सावधानी न बरतने पर एक वर्ष के इस संबंध में यह भी जानकारी दी जाएगी की मानव वाले समपारों पर गेट बंद होने की स्थिति में नीचे से या अगल बगल से समपार न पार करे गेट मैन पर जल्दी गेट खोलने का दवाब न डाले , ईयर
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!