महावीर इंटरनेशनल ने सायकल चला कर बॉंटे तुलसी के पौधे व कपड़े के केरी बेग

अजमेर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो ने सयुक्त रूप से आना सागर नयी चौपाटी पर सायकल चला कर चार / दो पहिया प्रेट्रोल / डीजल वाहन चालको को तुलसी के पौध बांटे।

म. ई. अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन संतोष पंचोली ने बताया कि इन वाहनो के चालको को तुलसी जैसे पवित्र पौधे को देकर पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाने का संदेश दिया और अनुरोध किया कि कम से कम सप्ताह में एक दिन साईकल चला कर पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाये ।
अजयमैरू केंद्र के निवर्तमान चैयरमेन अशोक छाजेड़ व पद्मावती केंद्र की निवर्तमान चैयरपर्सन गुंजन माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के पश्चात दिन म पुष्कर रोड़ पर लोगो के घर घर जाकर कपड़े के केरी बेग वितरित किये गये ।
अजयमैरू सचिव गजेंद्र पंचोली व पद्मावती सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि कपड़े के केरी बेग देने के साथ ही लोगो को पोलीथीन केरी बेग के नुकसान बताये और कपड़े के केरी बेग उपयोग मे लेने के फायदे बताये और कहॉ कि इस प्रकार हम पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचा सकते हैं ।
इसी प्रकार वैशाली नगर सेक्टर 3 मे पद्मावती केंद्र की संतोष पंचोली की टीम व आदर्श नगर अजमेर गीता रवी की टीम ने तुलसी के पौधे व कपडे़ के केरी बेग वितरित किये।

बाद मे कमल गंगवाल व गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इसी माह 18 व 22 तारीख को जरूरत मंद लोगो को खाना खिलाया जायेगा व अस्पताल मे बच्चा वार्ड मे फल वितरित किये जाएगे ।

इन दोनो अवसरो पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, डॉ (प्रो) राजेश कुमार शर्मा, लोकेश जैन सोजतीया, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, गीता रवी, निकिता पंचोली, दिलीप चारभुजा, तनुज जैन, हरीश छतवानी, जितेंद्र सिंह , जीतु अलवानी, मुकेश वर्मा, नंद किशोर बंसल इत्यादि उपस्थित थे व कार्यक्रम में भाग लिया ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!