नगर निगम के शिविर में भटक रहे हैं लोग

अजमेर। नगर निगम परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड नं. 6 से 10 का शिविर आयोजित किया गया। 25 दिसम्बर तक चलने वाले शिविरों में लोगों को कितनी मदद मिल पा रही है इसका अंदाजा शिविर में आकर भटक रहे लोगों की बात से लगाया जा सकता है। मंगलवार को शिविर में मौजूद निगम उपमहापोर अजित सिंह राठौड ने आरोप लगाया कि सालभर  में पुष्कर मेला एक बार ही आता है। ऐसे में पुष्कर मेले के महास्नान वाले दिन बुधवार को भी निगम में पट्टा लेने लोग आयेंगे या पुष्कर स्नान के लिए जायेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पट्टे नियमन की नीति के अन्तर्गत गठित समिति की स्वीकृति के बाद जारी किये जाते हैं। इसकी जानकारी नहीं है। केन्द्रीय मंत्री दो दिनों में जारी किये गये पट्टों का वितरण करने आ रहे हैं। अब दो दिनों में कितने आवेदन आये और कितनों का निष्पादनन किया और कितनों को पट्टे  जारी किये ये जनप्रतिनिधियों को भी नहीं मालूम।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत बुधवार को वार्ड 11 से 15 का शिविर लगेगा। निगम में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जायेगी। शिविर के दौरान आवासीय पट्टे के लिए आवेदन करने वालों में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को 1 जनवरी 1985 से पहले से निवास करने से संबंधित कब्जे के सबूत और सामान्य जाति वर्ग के आवेदकों को 1 जनवरी 1965 के पहले के नजुल भुमि पर काबिज होने के दस्तावेज आवेदन के साथ पेश करने होंगे। सबूत सही पाये जाने वाले आवेदकों को 300 वर्गगज तक के कब्जे का मात्र 1 रुपये में आवासीय पट्टा स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत दे दिया जायेगा।
error: Content is protected !!