अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य की प्रथम किरण के साथ 108 सूर्यनमस्कार के संकल्प के साथ 15 से 30 वर्ष के युवा भाई बहनों ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा के तत्वावधान में सुभाष उद्यान के योगा पार्क में सूर्यनमस्कार महायज्ञ प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया है। यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा तथा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 108 सूर्यनमस्कार के साथ इस महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी। जानकारी देते हुए प्रचार प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि आज के अभ्यासों में सूर्यनमस्कार को विधिवत करने हेतु शिथलीकरण एवं स्ट्रेचिंग के अभ्यास राकेश शर्मा एवं दिलखुश शर्मा द्वारा कराए गए। नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार महायज्ञ को लेकर अजमेर के युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सूर्यनमस्कार की टीम में तृप्ति चन्द्रावत एवं पंकज पूनिया सहयोग कर रहे हैं।
