फ्लैट्स के निर्माण में हो रहा गोरखधंधा

अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने राज्य के नगरीय विकास मंत्री शांतिलाल धारीवाल को पत्र लिखकर अजमेर में फ्लैट्स के निर्माण में हो रहे गोरखधंधे और निवेशकर्ताओं की गाडी कमाई से बुक किये गए फ्लैट्स को तय समय पर उपलब्ध नहीं करने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है | अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2011 में फ्लैट लेने के लिए श्री हेमंत सिंह खंगारोत ने एक करार मै. अरीना गोल्डसुख इंटरनेशनल लिमिटेड और मै. गोल्डलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 23 दिसम्बर 2011 को एक करार इन शर्तों के साथ साइन किया कि उपरोक्त फ्लैट 6 माह का अतिरिक्त समय लेकर जिसे ग्रेस पीरियड कहा जाता है को वर्ष 2014 में निवेशकर्ता को सुपुर्द कर दिया जाएगा और ग्रेस पीरियड के दौरान निवेशकर्ता को बतौर क्षतिपूर्ति के 1500/- रूपये प्रतिमाह भी दिए जायेंगे |
अग्रवाल ने बताया कि श्री हेमंत सिंह खंगारोत के अलावा ऐसे सैकड़ों निवेशकर्ता है जो फ्लैट की आस लिए आजतक बैठे हैं जो कि वर्ष 2019 में भी इन्हें उपरोक्त बिल्डर्स द्वारा आज तक भी उन्हें फ्लैट का कब्ज़ा नहीं दिया है और न ही क्षतिपूर्ति बावत एक रुपया भी फ्लैट बुक कराने वालों को दिया गया है | इसके अतिरिक्त उपरोक्त बिल्डर्स द्वारा समय समय पर मांग करने पर लाखों रूपये की किस्तें तादायगी भी की हैं जिनका कोई अता पता नहीं है | लाखों रूपये कंपनी ने हज़म कर लिए हैं और कोई कहने सुनने वाला नहीं है | फ्लैट्स का निर्माण कार्य मौके पर कई सालों से रुका पड़ा है और फ्लैट की आस रखने वालों के लाखों रूपये गर्त में चले गए हैं | हेमंत सिंह खंगारोत ने बताया कि वहां का आलम यह है कि कुछ पूछताछ या फ्लैट्स सम्बन्धी कुछ भी जानकारी चाहने पर कोई उपलब्ध नहीं है, फ़ोन करने पर फोने अस्तित्व में नहीं है का रिप्लाई ऑपरेटर के द्वारा आता है | ऐसे में अब निवेशक क्या करेंगे ये तो वक़्त ही बताएगा | अग्रवाल ने राज्य मंत्री धारीवाल को लिखे पत्र में ऐसे बिल्डर्स के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है और निवेशकों को उनका पैसे इस बिल्डर्स से मय ब्याज के वापस दिलाये जाने की मांग की है |

error: Content is protected !!