नारी सुरक्षा को सख्त बनाये जाने की मांग

भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में तीव्र गति से बढ़ते गैंगरेप व बलात्कार तथा नारी सुरक्षा के लिए सख्त कानून बना कर दोषियों को शीघ्रताषीघ्र फाॅंसी की सजा दिये जाने व नारी सुरक्षा को सख्त बनाये जाने बाबत् राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय के नाम आकाष मेघवंषी व हर्षा रावत के नेतृत्व में अजमेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सजा की मांग की गई।
यह जानकारी देते हुए आकाष मेघवंषी ने बताया कि जिस प्रकार से हमारी नारी असुरक्षित महसूस कर रही है और बलात्कार जैसी घटनायें सुरसा के मुख की भाॅति विकराल रूप धारण करती जा रही है, इन भयावह समस्याओं के निराकरण हेतु समाजिक संगठनो से भी अपील की गई है कि वे आगे आये। हम सभी भारत सरकार से अपील करते है कि इस सन्दर्भ में आप नारी जाति पर दृष्टि डालते हुये इन घोर कृत्यों पर अंकुष लगाने का कष्ट करें ताकि महिलाअेां व बालिकाओं के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ ना हो।
ज्ञापन देने वालो में मनीष सैन, राकेष मेघवाल, मानसी सैनी, मनोरमा त्रिषूल, दीपक मेघवंषी, योगराज मेघवंषी, मनोज सेन, दिनेष मेघवंषी, देवी सिंह रावत, दिनेष चैधरी, सुरज खींची सहित विभिन्न छात्रसंघ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(आकाष मेघवषी)
छात्र प्रतिनिधि
मो. 7727942737

error: Content is protected !!