अखंड भारत की सीमाओं के रक्षक, सिंधु गौरव, शौर्यवान, महाप्रतापी, युवा प्रेरणा-स्त्रोत, सिंध प्रान्त के शासक सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस पर दिनांक 16 जून 2019 को सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) ‘दाहिर युवा शौर्य यात्रा’ का आयोजन करने जा रहा है। महाराजा दाहिरसेन एक सच्चे बलशाली और बलिदानी युवा के प्रतीक हैं, उनके आदर्श से युवाओं को अवगत एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में जोशीले नौजवान सुबह 8 बजे अपने-अपने वाहनों पर हेमू कालानी चौक(डिग्गी चौक) से चलकर हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित महाराजा दाहिरसेन स्मारक पहुंचेंगे जहाँ महाराजा दाहिरसेन को नमन-वंदन किया जायेगा। यात्रा मार्ग में उत्साह से भरपूर युवा देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए तथा देशभक्ति धुनों पर झूमते हुए आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जायेगा। इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अभी चल रहे हैं, जिसके लिए नीचे लिखे नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।