कुर्बानी का ऐसा उदाहरण शायद इतिहास में अन्यत्र न मिले- तीर्थाणी

बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ दीपदान
अजमेर 15 जून -सिन्धुपति महाराजा 1307वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आज दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजन, महाराज दाहरसेन को श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ राष्ट्र की रक्षा के लिये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन उनकी पत्नि वीरांगना लाडी ब्ाई तथा पुत्रियों राजकुमारी सूर्यकुमारी व परमाल ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। एक सम्पूर्ण परिवार का राष्ट्र की रक्षा के लिये अपनी कुर्बानी का ऐसा उदाहरण शायद इतिहास में अन्यत्र न मिले। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन को पुष्पांजलि देने के लिये उनके 1307वें पूर्व संध्या पर बलिदान दिवस एकत्रित हुये हैं। इस अवसर पर समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, नवीन सोगानी, भैरू गुर्जर, लक्षमणदास दौलताणी, मोहन तुलस्यिाणी, तुलसाी सोनी, जयकिशन पारवाणी, रमेश मेंघाणी, कैलाश लखवाणी, कमलेश शर्मा नरेन्द्र सोनी, सुनील ताराचन्द राजपुरोहित, सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कल होने वाला मुख्य कार्यक्रम –
सातवां राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान 2019
सातवां राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान 2019 शिव शांति संत आसूदाराम, आश्रम लखनऊ को कल 16 जून 2019 रविवार को सांय 6 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम हरिभाउ उपाध्या नगर विस्तार पुष्कर रोड स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक पर प्रदान किया जायेगा। सम्मान में रूपये 51000 के साथ स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, दिये जायेगें। यह पूरा कार्यक्रम समारोह समिति के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग के साथ भारतीय सिन्धु सभा सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजन होता है।
कल देशभक्ति आधारित कार्यक्रम के साथ होगा विजेताओं का भी होगा सम्मान
सिन्धी युवा संगठन की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उनमें संत कवंरराम टीम विजेता व शहीद हेमू कालाणी टीम उपविजेता घोषित की गईथी उनके खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। व
रंगभरो प्रतियोगिता के विजेताओं काभी सम्मान किया जायेगा। स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्नेहा रामचंदाणी द्वितीय पीयूष रामचंदाणी व तृतीय सृष्टि लालवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम ख्वाहिश रामचंदाणी, द्वितीय मोहित कलवाणी व तृतीय पायल लालवाणी विजेता रही। पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में प्रथम गरिमा वरलाणी, द्वितीय देव विघाणी व तृतीय लक्ष्य शाहणी रहे। पार्वती उद्यान अजयनगर के प्रथम कुणाल कोटाई, द्वितीय प्रथम प्रदीप, तृतीय य श झमटाणी व रोहित बच्चाणी रहे। लीलेश्वर महादेव धोला भाटा में प्रथम वैष्णवी अनिल, द्वितीय कनिष्क देवनाणी व तृतीय कोमल झूराणी रहे। प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मयूरी लालवाणी, द्वितीय रक्षित बच्चाणी, तृतीय आरूषि आसवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल कोडवाणी, द्वितीय तरूण कुमार व तृतीय जतिन लालवाणी विजेता रहे। सांई बाबा मन्दिर में प्रथम खुशी जज्ञासी, द्वितीय महक मनवाणी व तृतीय जिया चंदवाणी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रितेश तोतवाणी, द्वितीय जतिन कर्मचंदाणी व तृतीय नितिशा सचानंदाणी , झूलेलाल मन्दिर नसीराबाद के ग्रुप प्रथम ऐश्वर्य चांदवाणी, द्वितीय दिशा चांदनाणी, गु्रप द्वितीय – प्रथम भव्या कुलवाणी
द्वितीय वंशिका टिकयाणी,गु्रप तृतीय प्रथम भाकिा रामचंदाणी, द्वितीय – चाहत को विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!