महिला कांग्रेस ने अवैध निर्माण रूकवाने के लिए दिया जिलाधीष महोदय को ज्ञापन

अजमेर 17 जून 2019 ( ) अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में तोफिक चिष्ती मास्टर्स एकेडमी के पास, आनासागर सर्कुलर रोड, अजमेर मौके पर बिना स्वीकृति के बेसमेंट, ग्राउण्ड फलोर निर्माण करने व प्रथम तल का अवैध निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधीष महोदय को ज्ञापन सौप कर अवैध निर्माण तुरन्त बंद कराने बाबत् ज्ञापन सौपा गया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि अजमेर शहर में उक्त अवैध निर्माण धडल्ले से किये जा रहे है जिनके अधिकतर आवासीय नक्षा पास है और अवासीय नक्षें की आड में पूर्णतः व्यावसायिक काॅम्पलेक्स निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण में किसी भी प्रकार का सेट बेक नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे पूर्व परिवादी ने कई बार सम्बन्धित विभागों में षिकायत की लेकिन वहाॅं से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। पूर्व में भी इन अवैध निर्माणकर्ताओं को नगर निगम की तरफ से निर्माण तोड़ने व हटाने के लिए नोटिस प्राप्त हो चुका है लेकिन इन्होने आज दिवस तक भी निर्माण कार्य बंद नहीं करा। जबकि इन्होने पष्चिम दिषा की ओर सरकारी सड़क पर 5 फीट व दक्षिण दिषा की ओर निजी रास्ते पर 2 फीट का अवैध निर्माण कर लिया। इसी को लेकर आज महिला कांग्रेस द्वारा जिलाधीष महोदय को इन अवैध निर्माण को शीघ्रताषीघ्र बंद कराने हेतु ज्ञापन सौपा गया जिस पर जिलाधीष महोदय द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया।
(श्रीमती मुसव्वीरा खान(सबा)
अध्यक्ष
अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस

error: Content is protected !!