जुड़ो कराटे प्रशिक्षण की 5 दिवसीय कार्यशाला संम्पन्न

वर्ल्ड फुनकोशी शॉटकोंन आर्गेनाईजेशन एडवांस मार्टियाल आर्ट ट्रेनिंग कैंप राजस्थान

अजमेर आज दिनाँक 20/6/19 खरखेड़ी रोड़ गिरींन वैली रिसोर्ट में एडवांस मार्शल आर्ट ट्रैनिंग कैम्प का आयोजन किया गया w.f.s.k.o के राजस्थान के सचिव सुनील जेदिया ने बताया कि इस एडवांस मार्शल आर्ट ट्रैनिंग कैम्प में 50 बच्चों ने जुड़ो कराटे प्रशिक्षण लिया ये कार्यशाला 5 दिन की चली 16 जून से 20 जून तक प्रत्येक दिन 9 से 10 घंटे प्रशिक्षण लिया
जिसमें 10 बच्चे ब्लैक ब्लड़ रहे और सबसे कम उम्र की बालिका भार्गवी सिंह ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में यंग शोदान ब्लैक बैल्ट एचीवर इन कराटे में नाम दर्ज कराया ।

इस अवसर पर चीफ़गेस्ट रहे मौजूद फारुख खान-उप सरपंच ग्राम पंचायत- अजयसर खरखेड़ी नानू ख़ा -फौजी साहब चीता बारा खेड़ा प्रधान कैलाश जी शर्मा -T. k इंजियनियर के ओनर , प्रताप चीता -समाजसेवी ,अशोक कुमार चीता- समाज सेवी
अल्लवकश- समाजसेवी , रतन गोपा समाजसेवी सूरज -समाजसेवी सभी अतिथि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!