अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह : समस्त तैयारियां पूर्ण

अजमेर, 20 जून। राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन शुक्रवार 21 जून को पटेल मैदान एवं आजाद पार्क में आयोजित होगा। समारोह आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा, आयुर्वेद एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा होंगे। समारोह में आयुर्वेद विभाग के शासन सचिव श्री हेमन्त कुमार गेरा भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन शुक्रवार 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिसमें समस्त राजकीय कर्मचारियों, शिक्षकों, पीटीआई, निजी विद्यालयों के शिक्षक, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित आमजन भाग लेगे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

प्रभारी सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की पटेल मैदान में हुई तैयारियों का गुरूवार सांय जिले के प्रभारी सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग के शासन सचिव श्री हेमन्त कुमार गेरा ने जायजा लिया तथा समस्त व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, आयुर्वेद निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार ने उन्हें समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेश के तहत उप पंजीयक प्रथम श्री गुरू प्रसाद तंवर को आजाद पार्क के अन्दर तथा उप पंजीयक द्वितीय श्री राम कुमार टाडा को पटेल स्टेडियम के बाहर लगाया गया है।
आदेश के तहत पटेल स्टेडियम पर सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा होंगे।

error: Content is protected !!