महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र ने फल व बिस्कुट वितरित किये

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड मे मरीजो को फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन संतोष पंचोली ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र के दोनो केंद्रो के सदस्यो ने ये सामुहिक निर्णय लिया है कि हमारे केंद्र के किसी सदस्य या निकट परिजन का जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या पुण्यतिथि हो तो हम लोग केक काट कर या इधर पंडितो पर पैसा खर्च करने के बजाय जरूरतमंदो को खाना खिलायेंगे ।
अजयमेरू मीडिया प्रभारी राज कुमार गर्ग व पद्मावती मीडिया प्रभारी सबा खान ने बताया कि इसी कड़ी मे संस्था के गजेंद्र पंचोली व संतोष पंचोली की बड़ी पोती व निकिता पंचोली की बड़ी बेटी सुश्री अविषी पंचोली की तेरहवी वर्षगांठ पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड मे मरीज बच्चो को मुफ्त फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया ।
अजयमेरू के सह सचिव लोकेश जैन सोजतीया ने बताया कि कुल 160 बच्चो को फल, बिस्कुट इत्यादि वितरित किये गये ।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के बच्चो के सुप्रसिद्ध डॉ अनील जैन व डॉ पुखराज गर्ग ने महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो को धन्यवाद दिया ।
फल, बिस्कुट इत्यादि वितरण कार्यक्रम मे अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतीया, राज कुमार गर्ग, डॉ राजेश कुमार शर्मा, लॉयन राजेंद्र गांधी, मयंक गौड़, राजेश खंडेलवाल, रविंद्र लौढा़, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, सबा खान, लॉयन आभा गांधी, गीता रवी, रूपाली नंदा, सुमन अग्रवाल, दिपाली माथुर, मीना शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।

कमल गंगवाल
9729007484

error: Content is protected !!