गोवंश की सेवा के लिए युवा वर्ग रचनात्मक भूमिका निभाये -अग्रवाल

अजमेर ! सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ एम एल अग्रवाल ने कहा कि गोवंश की सेवा के लिए युवा वर्ग को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
डा अग्रवाल पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीड़ित मानव एवं गौ सेवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय धार्मिक परंपराओं एवं संस्कृति के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास होता है, पूर्वजों की परंपरा के अनुसार पहली रोटी का गो ग्रास गाय को खिलाने से 33 करोड़ देवी देवताओं के भोग लग जाता है।
उन्होंने कहा कि बीमार एवं भुख से पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए युवा वर्ग को जागरूक रहना चाहिए ।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने गोवंश की रक्षा के लिए दैनिक दिनचर्या में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की।
इस अवसर पर गो सारथी संस्था के अध्यक्ष मनीष गोयल ने कहा कि युवा एवं छात्र वर्ग को सनातन धर्म अपनाकर गौ संवर्धन के लिए कार्य करना चाहिए।
सामाजिक सरोकार मैं अग्रणीय सस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नगर निगम अजमेर के झलकारी बाई स्मारक पर स्थित कांजी हाउस में पीड़ित मानव एवं गो सेवा के तहत एक ट्रॉली चारा गायों को खिलाया गया । इस अवसर पर समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ललित भटनागर लायन राजेन्द्र गांधी शैलेंद्र अग्रवाल गुल मोहम्मद शैलेश गुप्ता कपिल सारस्वत सुमित मित्तल सौरभ यादव शिव शंकर अग्रवाल राजीव सिंह कच्छावा नरेश मुदगल निशा जेसवानी रेखा जैन कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग राजेश पवार नौरत बंसल सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिव कुमार बंसल
महासचिव
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर

error: Content is protected !!