चेतना के उच्च स्तरों तक पहुंचने के लिए किया ध्यान

अजमेर, 22 जून। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा पंचशील स्थित रिलायंस जीओ कार्यालय में तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया।
रिलायंस जीओ के स्थानीय प्रबन्धक श्री सौरभ जैन ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चेतना के उच्च स्तरों तक पहुंचने के लिए ध्यान का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग करने के बारे में बताया गया। हार्टफुलनेस के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गोैड़ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी चेतना का स्तर होता है। उसकी बौद्धिक, मानसिक, तथा अन्य क्षमताओं का इसके द्वारा निर्धारण होता है। ध्यान के माध्यम से व्यक्ति अपनी चेतना में अभिवृद्धि कर सकता है। जब चेतना के स्तरों में वृद्धि होती है तो व्यक्ति की कार्यक्षमता में भी स्वाभाविक वृद्धि हो जाती है।

error: Content is protected !!