पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री माथुर कुशल प्रशासक थे – दीनबंधु चौधरी
अजमेर ! दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु चौधरी ने कहा कि राजस्थान के पूर्व स्व. श्री शिवचरण माथुर कुशल प्रशासक थे एवं मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए जन समस्याओं का त्वरित गति से निदान करते थे !
श्री चौधरी स्व शिवचरण माथुर की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान एडवोकेटस फेडरेशन द्वारा वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्गीय शिवचरण माथुर ने प्रदेश को विकास के नए आयाम स्थापित किए। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे वह काम करने पर विश्वास रखते थे !
पुष्पांजलि कार्यक्रम में आयोजित सेमिनार में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ राजस्थान एडवोकेट फेडरेशन के महासचिव एवं पूर्व जिला प्रमुख सत्य किशोर सक्सेना राजस्थान बार एसोसिएशन के सदस्य योगेंद्र सिंह शक्तावत वरिष्ठ पत्रकार एस पी मितल,डी एल त्रिपाठी आलोक श्रीवास्तव जनार्दन शर्मा अनंत भटनागर ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व माथुर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके साथ बिताए पलों को याद किया।
इस अवसर पर उद्योगपति सीताराम गोयल राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव कुलदीप कर्पूर महासचिव शिव कुमार बंसल विष्णु माथुर महेश ओझा रंजीत मल्लिक शैलेंद्र अग्रवाल सौरभ यादव हर्षित मितल नितिन जैन शर्मेद्र जड़वाल कैलाश चौहान जुल्फिकार चिश्ती हरी प्रसाद माथुर आलोक श्रीवास्तव मधुसूदन चौहान राजेंद्र गुंजल, हरिप्रकाश माथुर प्रकाश गदिया घनश्याम सिंह कड़ेल धर्माराम गुर्जर सुरेश लद्दर सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सेमिनार का संचालन अनंत भटनागर ने किया अंत में एडवोकेट आशीष सक्सेना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवचरण माथुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!