घोड़ा चमार खाई पीछे देखे मार खाई

सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक बदलाव हेतु प्रतिबद्ध यूनाईटेड अजमेर मुहिम का स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम आज आनासागर चौपाटी , रीजनल कालेज के सामने सम्पन्न हुआ।
यूनाईटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि लट्टू , कंचे , सतोलिया , तीन टाँग की रेस , टायर रेस व सायकल रेस के अतिरिक्त घोड़ा चमार खाई खेल आज का आकर्षण था।
सड़क पर बड़ा घेरा बना कर बैठे लोग अपने बचपन के खेल को खेल कर आह्लादित हुए।
खेल के पश्चात तनावमुक्त बचपन को पुनः महसूस करने के लिए अजमेरवासी जम कर नाचे – नृत्य में आकर्षण रहा बयासी वर्षीय मंज़र जी का मेरा जूता है जापानी गाने पर नृत्य।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप अग्रवाल , अनुज गांधी , अंकुर मित्तल , रोहित छीपा , संजय टाक , कमल गंगवाल , सर्वेश गर्ग , बिमला नागरानी , मोनाली गर्ग , ललित नागरानी , आकांक्षा शर्मा , रक्षित शर्मा आदि का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!