उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने पूर्व प्रधान को दी श्रद्धांजलि

अजमेर, 03 जुलाई। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट एवं चिकित्सा तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को रूपनगढ़ के पास सिनोदिया गांव जाकर किशनगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री कानाराम को श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री कानाराम के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर परिजन पुत्र सरपंच मस्तराम व भाई सुखराम को उन्होंने ढांढस बंधाया।
इस मौके पर मसूदा के विधायक श्री राकेश पारीक, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, परबतसर की विधायक श्री रामविलास गावड़िया, पूर्व प्रधान श्री नन्दाराम, अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्री विजय जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

नाल्सा विधिक सेवा शिविर का आयोजन 21 को किशनगढ़ में
अजमेर, 03 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार न्यू मॉडल स्कीम के तहत नाल्सा विधिक सेवा शिविर का आयोजन 21 जुलाई को तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़ द्वारा आयोजित किया जाएगा। शिविर में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव भाग लेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर शिविर के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को नोडल अधिकारी तथा किशनगढ़ की उपखण्ड अधिकारी सुश्री श्यामा राठौड़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जल शक्ति कार्यक्रम एवं खसरा रूबेला अभियान के संबंध में कार्यशाला का आयोजन
अजमेर, 03 जुलाई। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जल शक्ति कार्यक्रम एवं खसरा रूबेला अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के आमुखिकरण के लिए पंचायत समिति स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कार्यशाला 4 जुलाई को पंचायत समिति श्रीनगर एवं पीसांगन में, 8 जुलाई को मसूदा एवं भिनाय में, 9 जुलाई को सिलोरा एवं अरांई में तथा 10 जुलाई को पंचायत समिति जवाजा में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!