पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो ने महावीर इंटरनेशनल के 45वे स्थापना दिवस पर पर्यावरण बचाने व पौधा रोपण करने का सोल थंबा, नया बाजार अजमेर मे संकल्प लिया ।
अजयमेरू केंद्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व वर्तमान अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल 45 साल पुराना एन. जी. ओ. गैर राजनीतिक व गैर धार्मिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सबको प्यार सबकी सेवा, जियो और जीने दो । इसकी स्थापना 4 जुलाई को हुयी थी ।
गजेंद्र पंचोली व विजय जैन पांड्या ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र इसी भावना पर विभिन्न सेवा कार्य करते आ रहे है । इस स्थापना सप्ताह पर दोनो केंद्रो ने पौधा रोपण, चिकित्सको का सम्मान किया । पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प पत्र भर कर शपथ ली ।
संतोष पंचोली व निकिता ने बताया कि इसी कड़ी मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित रन फॉर वन दोड़ के लिए भी पंजियन कराया व दोड़ मे भाग लिया ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, राजेंद्र स्वरुप माथुर, रविंद्र लौढा़, संतोष पंचोली, सुमन अग्रवाल उपस्थित थे ।
गजेंद्र पंचोली
9636720545

error: Content is protected !!